ट्ंरप के वकील ने पक्षपातपूर्ण रवैये का हवाला देते हुए बलात्कार मामले पर रोक लगाने की मांग की

ट्ंरप के वकील ने पक्षपातपूर्ण रवैये का हवाला देते हुए बलात्कार मामले पर रोक लगाने की मांग की

ट्ंरप के वकील ने पक्षपातपूर्ण रवैये का हवाला देते हुए बलात्कार मामले पर रोक लगाने की मांग की
Modified Date: May 1, 2023 / 08:46 pm IST
Published Date: May 1, 2023 8:46 pm IST

न्यूयॉर्क, एक मई (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने अपने मुवक्किल के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले पर रोक लगाने का सोमवार को अनुरोध किया और कहा कि संघीय अदालत में दीवानी मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ट्रंप के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया रखते हैं।

अटॉर्नी जोए टैकोपीना ने न्यायाधीश लुई ए. कैपलन के “व्यापक रूप से अनुचित और पक्षपातपूर्ण फैसलों” का हवाला देते हुए मामले पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

स्तंभकार ई. ज्यां कैरल ने नवंबर में न्यूयॉर्क राज्य के एक कानून के तहत ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस कानून के तहत दशकों पुराने यौन उत्पीड़न के मामलों में भी पीड़ित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकती हैं।

 ⁠

कैरल (79) ने पिछले सप्ताह शुरु हुए मुकदमे के दौरान कहा था कि ट्रंप ने 1996 में मैनहट्टन में उनके साथ बलात्कार किया था।

एपी

जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में