शर्म-अल-शेख, 14 अक्टूबर (एपी) मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने सोमवार को वैश्विक नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पश्चिम एशिया प्रस्ताव क्षेत्र में शांति के लिए ‘‘आखिरी मौका’’ है।
मिस्र के लाल सागर के तट पर स्थित शर्म अल-शेख में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा युद्धविराम का समर्थन करना, इजराइल-हमास के बीच युद्ध को पूरी तरह से समाप्त कराना और तबाह हुए फलस्तीनी क्षेत्र के शासन एवं पुनर्निर्माण के वास्ते एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण विकसित करना है।
शिखर सम्मेलन के सह-अध्यक्ष एवं मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी ने ट्रंप से कहा कि ‘‘केवल आप ही’’ इस क्षेत्र में शांति ला सकते हैं। साथ ही उन्होंने अपने द्वि-राष्ट्र समाधान के आह्वान को दोहराया और कहा कि एक स्वतंत्र देश फलस्तीनियों का अधिकार है।
ट्रंप ने शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में हालांकि दो-राष्ट्र समाधान का कोई उल्लेख नहीं किया।
शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पश्चिम एशिया में सद्भाव के एक नए युग का आह्वान किया और कहा कि इस क्षेत्र को ‘‘पुराने विवादों और कटु नफरतों को पीछे छोड़ने का एक बार फिर मौका मिल रहा है।’’
कतर में मध्यस्थों के जरिए बातचीत के माध्यम से इजराइल और हमास संघर्षविराम समझौते के पहले चरण पर सहमत हुए जिसके लिए अमेरिका, अरब देशों और तुर्किये का दबाव था।
शुक्रवार को युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने 20 बंधकों और इजराइल ने सैंकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
एपी सुरभि शोभना
शोभना