ट्रंप की योजना के तहत होने वाले परीक्षणों में परमाणु विस्फोट शामिल नहीं होगा: अमेरिकी ऊर्जा मंत्री

ट्रंप की योजना के तहत होने वाले परीक्षणों में परमाणु विस्फोट शामिल नहीं होगा: अमेरिकी ऊर्जा मंत्री

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 08:29 AM IST

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), तीन नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किए जाने वाले परमाणु हथियार प्रणाली के नए परीक्षणों में परमाणु विस्फोट शामिल नहीं होंगे। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने यह जानकारी दी।

पिछले सप्ताह ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्होंने युद्ध विभाग को परमाणु हथियारों के परीक्षण का निर्देश दिया है। ट्रंप के इस बयान के बाद राइट के बयान को स्पष्टीकरण के तौर पर देखा जा रहा है।

राइट ने ‘फॉक्स न्यूज’ से साक्षात्कार में कहा, “हम जिन परीक्षणों के बारे में बात कर रहे हैं वे प्रणाली के परीक्षण हैं। परमाणु विस्फोट इसमें शामिल नहीं है। इन्हें हम गैर-महत्वपूर्ण विस्फोट कहते हैं।”

दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ ट्रंप की महत्वपूर्ण बैठक से कुछ समय पहले उनकी मंशा को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर संकेत दिया था कि वह देश के परमाणु हथियारों के परीक्षण पर दशकों पुरानी पाबंदी को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं।

एपी जोहेब सिम्मी

सिम्मी