ग्रीनलैंड पर ट्रंप के तेवर नरम, एक दिन पहले दिखाया था आक्रामक रुख

ग्रीनलैंड पर ट्रंप के तेवर नरम, एक दिन पहले दिखाया था आक्रामक रुख

ग्रीनलैंड पर ट्रंप के तेवर नरम, एक दिन पहले दिखाया था आक्रामक रुख
Modified Date: January 21, 2026 / 11:19 am IST
Published Date: January 21, 2026 11:19 am IST

वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर मंगलवार को अपेक्षाकृत संयमित रुख अपनाया जो उनके एक दिन पहले दिए गए आक्रामक बयानों से अलग था। ट्रंप व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

प्रेस वार्ता के अंत में जब उनसे पूछा गया कि डेनमार्क के अधीन आर्कटिक क्षेत्र ग्रीनलैंड को हासिल करने की उनकी कोशिश क्या विभाजन के जोखिम जैसी है, तो ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि हम ऐसा कोई समाधान निकाल लेंगे जिससे नाटो भी खुश होगा और हम भी खुश होंगे।”

यह बयान सोमवार को नॉर्वे के प्रधानमंत्री को भेजे गए ट्रंप के उस संदेश से अलग था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अब “केवल शांति के दृष्टिकोण से सोचने के लिए बाध्य महसूस नहीं करते।”

 ⁠

हालांकि ट्रंप ने दोहराया कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में ग्रीनलैंड पर नियंत्रण आवश्यक है।

इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस सप्ताह पेरिस में यूरोपीय नेताओं की एक आपात बैठक बुलाने का आह्वान किया है, जिसमें ग्रीनलैंड को हासिल करने की ट्रंप की कोशिशों और शुल्क (टैरिफ) को लेकर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव पर चर्चा की जानी है।

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इसका एक कारण यह बताया कि मैक्रों अधिक समय तक अपने देश का नेतृत्व नहीं करेंगे।

इससे पहले इस सप्ताह ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मैक्रों और नाटो महासचिव मार्क रुटे के साथ हुए निजी संदेश भी साझा किए थे।

एपी मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में