ट्रंप का अफगानिस्तान में नाटो की भूमिका को कमतर आंकना अपमानजनक: ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर
ट्रंप का अफगानिस्तान में नाटो की भूमिका को कमतर आंकना अपमानजनक: ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर
लंदन, 23 जनवरी (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके उस बयान के लिए माफी मांगने का अनुरोध किया, जिसमें ‘‘झूठा’’ दावा किया गया है कि अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नाटो देशों (अमेरिकी सैनिकों को छोड़कर) के सैनिक मोर्चे से दूर रहे।
स्टार्मर ने कहा, ‘‘मैं उनके साहस, उनकी बहादुरी और अपने देश के लिए किए गए बलिदान को कभी नहीं भूलूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों को अपमानजनक और वास्तव में भयावह मानता हूं और मुझे आश्चर्य नहीं है कि इससे मारे गए या घायल हुए लोगों के परिजनों और वास्तव में पूरे देश को बहुत दुख पहुंचा है।’’
ट्रंप ने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि अनुरोध किए जाने पर नाटो अमेरिका का समर्थन करने के लिए मौजूद होगा। उनके इस बयान से शुक्रवार को ब्रिटेन में कई लोग आक्रोशित और दुखी हो गए।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें उनकी (नाटो) कभी जरूरत नहीं पड़ी, हमने उनसे कभी कुछ मांगा भी नहीं।’’
ट्रंप ने कहा था, ‘‘आप जानते हैं, वे कहेंगे कि उन्होंने अफगानिस्तान में कुछ सैनिक भेजे थे, या कुछ और, और उन्होंने भेजे भी थे, लेकिन वे मोर्चे से थोड़ा पीछे रहे।’’
एपी संतोष शफीक
शफीक


Facebook


