फैनी मे के नए विज्ञापन में एआई से तैयार ट्रंप की आवाज, अनुमति के साथ हुआ इस्तेमाल

फैनी मे के नए विज्ञापन में एआई से तैयार ट्रंप की आवाज, अनुमति के साथ हुआ इस्तेमाल

फैनी मे के नए विज्ञापन में एआई से तैयार ट्रंप की आवाज, अनुमति के साथ हुआ इस्तेमाल
Modified Date: January 19, 2026 / 01:19 pm IST
Published Date: January 19, 2026 1:19 pm IST

न्यूयॉर्क, 19 जनवरी (एपी) अमेरिका की प्रमुख आवास वित्त एजेंसी फैनी मे के एक नए विज्ञापन में सुनाई देने वाली आवाज दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नहीं, बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से तैयार की गई उनकी आवाज की नकल है।

वीडियो में दिए गए एक अस्वीकरण (डिस्क्लेमर) के अनुसार, यह आवाज एआई तकनीक के जरिए तैयार की गई है और इसके इस्तेमाल की अनुमति ट्रंप प्रशासन से ली गई थी।

विज्ञापन में ट्रंप जैसी आवाज एक “नई फैनी मे” का वादा करती है।

 ⁠

यह विज्ञापन ऐसे समय में जारी किया गया है, जब ट्रंप प्रशासन मतदाताओं को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह महंगाई और वहन-क्षमता (अफोर्डेबिलिटी) से जुड़ी चिंताओं, खासकर आवास बाजार से संबंधित मुद्दों, पर गंभीरता से काम कर रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप परिवार के किसी सदस्य की आवाज की नकल के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया हो। हाल में प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अपनी आत्मकथा के ऑडियो संस्करण के लिए एआई तकनीक कंपनी ‘इलेवन लैब्स’ की मदद ली थी।

एआई के इस्तेमाल की अनुमति देना इसलिए भी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि ट्रंप पहले जो बाइडन प्रशासन पर ‘ऑटोपेन’ के जरिए हस्ताक्षर कराने को लेकर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि इस संबंध में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।

एपी मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में