खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान टीटीपी का उप प्रमुख मारा गया : पाकिस्तानी सेना
खैबर पख्तूनख्वा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान टीटीपी का उप प्रमुख मारा गया : पाकिस्तानी सेना
पेशावर, 30 अक्टूबर (भाषा) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का दूसरे नंबर का कमांडर अमजद उन चार उग्रवादियों में शामिल है जिन्हें सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के रास्ते घुसपैठ की कोशिश करते हुए मार गिराया। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उग्रवादी बुधवार रात घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी बाजौर जिले में सुरक्षा बलों को उनकी गतिविधियों का पता चला।
इसमें कहा गया है कि सैनिकों ने उग्रवादियों की घुसपैठ की कोशिश को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया।
बयान में कहा गया है कि महत्वपूर्ण लक्ष्य अमजद उर्फ मजाहिम सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।
बयान में कहा गया है कि टीटीपी प्रमुख नूर वली के बाद दूसरे नंबर के कमांडर और प्रतिबंधित उग्रवादी समूह के रहबरी शूरा के प्रमुख अमजद की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गहन तलाश थी।
इसमें कहा गया है कि टीटीपी कमांडर पर 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम था, जो अफगानिस्तान में रहते हुए पाकिस्तान के अंदर कई आतंकवादी गतिविधियों को सक्रिय रूप से जारी रखने में शामिल था।
भाषा शफीक नरेश
नरेश

Facebook



