इस्लामाबाद में टीटीपी आतंकियों का हमला, पुलिसकर्मी की मौत

इस्लामाबाद में टीटीपी आतंकियों का हमला, पुलिसकर्मी की मौत

इस्लामाबाद में टीटीपी आतंकियों का हमला, पुलिसकर्मी की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: January 18, 2022 7:53 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इस साल के पहले आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों की ओर से चेकपोस्ट पर की गई गोलीबारी के चपेट में आ गया था। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

अधिकारियों ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को भी मार गिराया गया। पुलिस ने बयान जारी करके बताया कि यह मुठभेड़ अत्यधिक सुरक्षित राजधानी इस्लामाबाद के कराची कंपनी इलाके में हुई।

 ⁠

हमले की पुष्टि करते हुए आंतरिक मामलों के मंत्री शेख रशीद ने कहा, ‘‘यह इस साल का पहला आतंकवादी हमला था और हमें सतर्क रहने की जरूरत है। यह संकेत है कि इस्लामाबाद में आतंकी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं।’

गौरतलब है कि टीटीपी सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है। टीटीपी ने सरकार के साथ बातचीत के बाद एक महीने के संघर्षविराम की घोषणा की थी, लेकिन यह अस्थायी संघर्षविराम गत नौ दिसंबर को तब खत्म समाप्त हो गया, जब दोनों पक्ष कोई रास्ता निकालने में नाकाम रहे।

भाषा संतोष उमा

उमा


लेखक के बारे में