तुर्किये की संसद अक्टूबर से पहले स्वीडन की नाटो सदस्यता के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देगी: एर्दोआन
तुर्किये की संसद अक्टूबर से पहले स्वीडन की नाटो सदस्यता के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देगी: एर्दोआन
विलनियस (लिथुआनिया), 12 जुलाई (एपी) तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने बुधवार को कहा कि स्वीडन की नाटो सदस्यता के प्रस्ताव को अक्टूबर से पहले तुर्किये संसद द्वारा अनुमोदित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने लिथुआनिया के विलनियस में नाटो शिखर सम्मेलन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस प्रक्रिया के लिए सांसदों के ग्रीष्मकालीन अवकाश से लौटने तक इंतजार करना होगा।
उन्होंने कहा, “आगामी दो महीनों तक संसद का सत्र नहीं है… लेकिन हमारा लक्ष्य इस मामले को जितनी जल्दी हो सके अंतिम रूप देना है।”
तुर्किये ने सोमवार को स्वीडन के गठबंधन में शामिल होने पर अपनी आपत्तियां वापस ले लीं। यह उस एकता की दिशा में कदम है जिसे यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर पश्चिमी नेता प्रदर्शित करना चाहते हैं। एर्दोआन का निर्णय स्वीडन की सदस्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था और कई दिनों की गहन बैठकों के बाद आया।
फिनलैंड पहले ही नाटो का 31वां सदस्य बन चुका है, जबकि स्वीडन समूह का 32वां सदस्य बनने के इंतजार में है।
एपी
प्रशांत सुरेश
सुरेश

Facebook



