तुर्किये के अधिकारियों ने एर्दोआन को धमकाने के आरोप में पत्रकार को हिरासत में लिया

तुर्किये के अधिकारियों ने एर्दोआन को धमकाने के आरोप में पत्रकार को हिरासत में लिया

तुर्किये के अधिकारियों ने एर्दोआन को धमकाने के आरोप में पत्रकार को हिरासत में लिया
Modified Date: June 22, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: June 22, 2025 8:39 pm IST

इस्तांबुल, 22 जून (एपी) तुर्किये के अधिकारियों ने राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को “धमकी” देने के आरोप में एक पत्रकार को हिरासत में लिया है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

यूट्यूब पर पत्रकार फतिह अल्तायली की दैनिक रूप से आने वाली टिप्पणियां लाखों लोगों को आकर्षित करती हैं। उन्हें विपक्षी नेताओं पर व्यापक कार्रवाई के बीच हिरासत में लिया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने कहा कि शनिवार देर रात हिरासत में लिए जाने के बाद अल्तायली से पूछताछ की गई। उनसे यह पूछताछ हाल में हुए एक सर्वेक्षण के बाद उनके द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में की गई।

 ⁠

सर्वेक्षण में कहा गया था कि देश के 70 प्रतिशत से अधिक लोग दो दशक से अधिक समय से सत्ता पर काबिज एर्दोआन के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने के विरोध में है।

अपने यूट्यूब चैनल पर अल्तायली ने शुक्रवार को कहा कि वह सर्वेक्षण के नतीजे से आश्चर्यचकित नहीं हैं और तुर्किये के लोग प्राधिकार पर नियंत्रण पसंद करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस देश के इतिहास पर नज़र डालें… यह एक ऐसा देश है जिसने नापसंद होने पर अपने सुल्तान का गला घोंट दिया था। ऐसे कई ओटोमन सुल्तान हैं जिनकी हत्या कर दी गई या गला घोंट दिया गया।’’

इस टिप्पणी पर इस्तांबुल लोक अभियोजक कार्यालय द्वारा तुरंत जांच शुरू कर दी गई।

हल्क टीवी की वेबसाइट के अनुसार, पूछताछ के दौरान अल्तायली ने राष्ट्रपति को धमकी देने के आरोप से इनकार किया।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अल्तायली को रिहा किया गया है या नहीं।

एपी

नेत्रपाल सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में