तुर्की के न्यायालय ने कुर्द पार्टी के खिलाफ अभियोग स्वीकार किया

तुर्की के न्यायालय ने कुर्द पार्टी के खिलाफ अभियोग स्वीकार किया

तुर्की के न्यायालय ने कुर्द पार्टी के खिलाफ अभियोग स्वीकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 21, 2021 12:47 pm IST

अंकारा, 21 जून (एपी) तुर्की के उच्चतम न्यायालय ने देश की कुर्द समर्थक विपक्षी पार्टी को आतंकवाद से जुड़े आरोपों पर प्रतिबंध करने की मांग करने वाले अभियोग को स्वीकार कर लिया।

कंस्टीट्यूशनल कोर्ट ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के खिलाफ मामले की सुनवाई करने के पक्ष में निर्णय किया। यह मामला मुख्य अपीलीय अदालत के अभियोजक ने दायर किया है, जिन्होंने इस पार्टी पर प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी, या पीकेके के साथ सांठगांठ करने और देश की अखंडता नष्ट करने का आरोप लगाया है।

अभियोजक ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को भंग करने की मांग की है।

 ⁠

गौरतलब है कि इससे पहले मार्च में संविधान न्यायालय ने मुख्य अभियोजक बकीर साहीन की पिछली याचिका खारिज कर दी थी।

पार्टी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई है।

एपी सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में