रिश्ते सुधारने की कवायद में सऊदी अरब की यात्रा पर गये तुर्की के विदेश मंत्री

रिश्ते सुधारने की कवायद में सऊदी अरब की यात्रा पर गये तुर्की के विदेश मंत्री

रिश्ते सुधारने की कवायद में सऊदी अरब की यात्रा पर गये तुर्की के विदेश मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 12, 2021 4:27 am IST

दुबई, 12 मई (एपी) तुर्की के एक शीर्ष राजनयिक ने रिश्ते सुधारने की कवायद के तहत मंगलवार को सऊदी अरब में अपने समकक्ष से मुलाकात की।

तुर्की सऊदी अरब के साथ अपने रिश्ते सुधारना चाहता है, जिनमें 2018 में इस्तांबुल में सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद और तल्खी आ गयी थी।

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुट चावुशोग्लु ने प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने इन मुद्दों पर खुलकर और गंभीरता से चर्चा की कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए क्या किया जा सकता है और जिन क्षेत्रों में समस्या है, उन्हें कैसे सुलझाया जा सकता है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी बातचीत को जारी रखने का फैसला किया है।’’

दोनों देशों ने इजराइल और फलस्तीनी क्षेत्रों में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के समाधान पर भी चर्चा की।

चावुशोग्लु ने कहा, ‘‘(हिंसा की) सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है। (मुस्लिम) समुदाय हमसे कुछ कदम उठाने की उम्मीद कर रहा है। इस तरह के हमलों को निश्चित रूप से रोकना होगा।’’

सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के अंदर सऊदी के एजेंटों द्वारा खशोगी की हत्या की घटना के बाद तुर्की के किसी वरिष्ठ अधिकारी की यह पहली यात्रा है, जो सऊदी अरब की बदलती विदेश नीति का भी संकेत है। सऊदी अरब ने पिछले महीने पश्चिम एशिया के अन्य देशों के साथ भी तनाव खत्म करने की पहल की और कतर के खिलाफ प्रतिबंध भी खत्म करने का प्रयास किया, यहां तक कि ईरान के साथ गुपचुप तरीके से बातचीत की शुरुआत भी की।

‘यूरोपीयन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ में खाड़ी देश पर शोध करने वाली सिंजिया बियांको ने कहा, ‘‘सऊदी को यह खतरा महसूस हो रहा था कि वह अपने कुछ मित्र देशों से दूर हो सकता है।’’

एपी सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में