ब्राजील में लेडी गागा के कंसर्ट में बम हमले की साजिश रचने के आरोप में दो गिरफ्तार

ब्राजील में लेडी गागा के कंसर्ट में बम हमले की साजिश रचने के आरोप में दो गिरफ्तार

ब्राजील में लेडी गागा के कंसर्ट में बम हमले की साजिश रचने के आरोप में दो गिरफ्तार
Modified Date: May 4, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: May 4, 2025 10:23 pm IST

रियो डी जिनेरियो, चार मई (एपी) ब्राजील पुलिस ने रविवार को रियो डी जिनेरियो में लेडी गागा के संगीत कंसर्ट में बम हमले की साजिश को नाकाम करने का दावा किया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को आयोजित कंसर्ट लेडी गागा के करियर का सबसे बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 20 लाख प्रशंसक कोपाकबाना बीच पहुंचे थे।

रियो डी जिनेरियो पुलिस के मुताबिक, उसने और न्याय मंत्रालय ने लेडी गागा के कंसर्ट को निशाना बनाने की एक समूह की साजिश को नाकाम कर दिया। यह समूह एलजीबीटीक्यू (समलैंगिक, उभयलिंगी, ट्रांसजेंडर और क्वीर) समुदाय के खिलाफ घृणास्पद भाषण के प्रसार में शामिल था।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, समूह मोलोटोव कॉकटेल और परिष्कृत विस्फोटकों का इस्तेमाल कर कंसर्ट पर हमले करने के लिए किशोरों को बरगलाने और उनकी भर्ती करने का प्रयास कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ब्राजील के कई प्रांतों में 15 संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे और फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

एपी पारुल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में