लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में प्रदर्शन के लिए दो कलाकृतियां चुनी गई

लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में प्रदर्शन के लिए दो कलाकृतियां चुनी गई

लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में प्रदर्शन के लिए दो कलाकृतियां चुनी गई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 5, 2021 3:47 pm IST

लंदन, पांच जुलाई (एपी) ब्रिटेन के जटिल औपनिवेशिक संबंधों का प्रतीक एक मूर्ति और 850 ट्रांसजेंडर लोगों के चेहरों की एक कलाकृति को ट्राफलगर स्क्वायर में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जो सार्वजनिक कला के लिए लंदन के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है।

शहर के अधिकारियों ने इन दोनों कलाकृतियों के प्रदर्शन के लिये सोमवार को मध्य लंदन के चौराहे पर स्थित विशाल चबूतरे ‘‘चौथे स्तंभ’’ को चुने जाने की घोषणा की ।

इस चबूतरे पर 2022 से 2024 तक मलावी में जन्मे कलाकार सैम्सन कंबालु की कलाकृति ‘‘एंटीलोप’’ प्रदर्शित की जायेगी, जो यूरोपीय मिशनरी जॉन चोर्ले के अलावा पैन-अफ्रीकी नेता जॉन चिलेम्ब्वे की एक मूर्ति है।

 ⁠

सिटी हॉल ने बताया कि 1914 की एक तस्वीर के आधार पर यह चिलेम्ब्वे को एक बड़े नेता के रूप में दर्शाती है।

यह चूबतरा 1841 में एक घुड़सवार की मूर्ति के लिये बनाया गया था जो कभी पूरा नहीं हो सकी और 1999 के बाद से यहां एक समय में 18 महीनों के लिए कलाकृतियों की नुमाइश की जाने लगी।

सिटी हॉल ने बताया कि मैक्सिकन कलाकार टेरेसा मार्गोलेस की ‘‘850 इम्प्रोन्टस’’ को 2024 में यहां प्रदर्शित किया जायेगा जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों के ट्रांसजेंडर लोगों के चेहरे शामिल हैं ।

ट्राफलगर स्क्वायर लंदन के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है ।

एपी रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में