बांग्लादेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के दो मामले सामने आए

बांग्लादेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के दो मामले सामने आए

बांग्लादेश में ब्लैक फंगस संक्रमण के दो मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 25, 2021 3:27 pm IST

ढाका, 25 मई (भाषा) बांग्लादेश में कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि और संक्रमण से मौत के बढ़ रहे आंकड़ें के बीच मंगलवार को पहली बार दो मरीजों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई।

ढाका स्थित बिरदेम जनरल अस्पताल ने दो कोरोना वायरस मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि करते हुए कहा कि इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12,441 हो गई है।

 ⁠

इससे पहले नौ मई को एक दिन में सबसे अधिक 56 रोगियों की मौत हुई थी।

महानिदेशालय के अनुसार संक्रमण के कम से कम 1,675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,196 हो गई है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में