टीके की दो खुराक अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में काफी मददगार :ब्रिटिश स्वास्थ्य विशेषज्ञ

टीके की दो खुराक अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में काफी मददगार :ब्रिटिश स्वास्थ्य विशेषज्ञ

टीके की दो खुराक अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में काफी मददगार :ब्रिटिश स्वास्थ्य विशेषज्ञ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: June 15, 2021 11:18 am IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 15 जून (भाषा) ब्रिटिश स्वास्थ्य विशेषज्ञों के नये विश्लेषण में पहली बार यह निष्कर्ष निकला है कि कोविड-19 टीके की दो खुराक कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप-बी1.617.2 के चलते अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में काफी मददगार हैं। वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान सबसे पहले भारत में की गई थी।

कोविड-19 के चिंताजनक स्वरूपों (वीओसी) का नियमित रूप से विश्लेषण कर रहे पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने सोमवार को कहा कि नवीनतम विश्लेषण से यह प्रदर्शित होता है कि फाइजर/बायोएनटेक टीके की दो खुराक अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में 96 प्रतिशत कारगर है। वहीं, ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका का टीका अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में 92 प्रतिशत असरदार है।

 ⁠

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ‘‘इससे यह प्रदर्शित होता है कि आपके टीके की दूसरी खुराक कितनी महत्वपूर्ण है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा टीकाकरण कार्यक्रम तीव्र गति से जारी है और हजारों लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इस महामारी से निकलने का यही हमारा रास्ता है। ’’ उन्होंने 25 साल से अधिक उम्र के लोगों से टीके की मुफ्त खुराक लेने की अपील की।

पीचई के नवीतनतम विश्लेषण में डेल्टा स्वरूप के 14,019 मामलों को शामिल किया गया-इनमें से 166 मरीज 12 अप्रैल से चार जून के बीच अस्पताल में भर्ती थे।

पीएचई की टीकाकरण प्रमुख डॉ मेरी रैमसे ने कहा, ‘‘इन महत्वपूर्ण नतीजों से इस बात की पुष्टि होती है कि टीके डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हैं। ’’

ब्रिटेन के टीका मंत्री नदीम जहावी ने कहा, ‘‘यदि आपको दूसरी खुराक के लिए बुलाया जा रहा है तो देर ना करें, दूसरी खुराक लें ताकि आप पूरी तरह से सुरक्षित हो सकें। ’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में