फोर्डो परमाणु स्थल के पास दो विस्फोट की आवाज सुनी गई : ईरानी मीडिया

फोर्डो परमाणु स्थल के पास दो विस्फोट की आवाज सुनी गई : ईरानी मीडिया

फोर्डो परमाणु स्थल के पास दो विस्फोट की आवाज सुनी गई : ईरानी मीडिया
Modified Date: June 13, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: June 13, 2025 10:47 pm IST

दुबई, 13 जून (एपी) ईरान में भूमिगत फोर्डो परमाणु संवर्धन स्थल के पास दो विस्फोट की आवाज सुनी गई। ईरान सरकार से जुड़े एक समाचार संस्थान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के करीबी ‘नूर न्यूज’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर बताया कि फोर्डो स्थल के पास के इलाके से दो विस्फोट की आवाज सुनी गई। यह सुविधा जमीन के सैकड़ों मीटर नीचे है।

इसके अलावा, ईरान की आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत के एक अधिकारी के अनुसार, तबरीज के पास एक रडार स्थल पर हमला हुआ।

 ⁠

माजिद फार्शी ने आईआरएनए को बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत में 11 सैन्य स्थलों पर हमला हुआ है और 18 लोग मारे गए हैं, जिनमें ‘रेड क्रिसेंट’ का एक सहायताकर्मी भी शामिल है।

एपी सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में