अमेरिका : डेट्रॉयट में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, 19 घायल

अमेरिका : डेट्रॉयट में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, 19 घायल

अमेरिका : डेट्रॉयट में गोलीबारी में दो लोगों की मौत,  19 घायल
Modified Date: July 8, 2024 / 08:38 am IST
Published Date: July 8, 2024 8:38 am IST

डेट्रॉयट, आठ जुलाई (एपी) अमेरिका के मिशिगन प्रांत के डेट्रॉयट शहर में रविवार को एक पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिाकरियों ने यह जानकारी दी।

मिशिगन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि गोलीबारी को लेकर फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और वह जांच में डेट्रॉयट पुलिस की सहायता कर रही है। पोस्ट के मुताबिक, गोलीबारी में दो लोगों के मारे जाने और 19 अन्य के घायल होने की सूचना है।

वहीं, डेट्रॉयट पुलिस ने एक बयान जारी कर शहर के पूर्वी हिस्से में एक आवासीय क्षेत्र में हुई गोलीबारी में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। हालांकि, बयान में घायलों की संख्या और गोलीबारी के पीछे की वजहों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

 ⁠

बयान में कहा गया है, ‘‘जांच अधिकारी और फॉरेंसिक विशेषज्ञ अभी मौके पर मिले साक्ष्यों का विश्लेषण कर रहे हैं।’’

एपी खारी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में