चीन में एक इस्पात संयंत्र में भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत, 66 अन्य घायल

चीन में एक इस्पात संयंत्र में भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत, 66 अन्य घायल

चीन में एक इस्पात संयंत्र में भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत, 66 अन्य घायल
Modified Date: January 18, 2026 / 08:51 pm IST
Published Date: January 18, 2026 8:51 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 18 जनवरी (भाषा) चीन के बाओतौ शहर में एक इस्पात संयंत्र में रविवार को भीषण विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए।

इस घटना में पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।

 ⁠

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन के इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के बाओतौ शहर में विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके आसपास के इलाकों में “स्पष्ट झटके” महसूस किए गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट के कारणों की जांच चल रही है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप में फैक्टरी से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही थीं।

शिन्हुआ के अनुसार 66 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्वायत्त क्षेत्र और शहर दोनों से बचाव दल घटनास्थल पर भेजे गए।

भाषा तान्या राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में