चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक फैक्टरी में विस्फोट में दो लोगों की मौत, 84 घायल

चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक फैक्टरी में विस्फोट में दो लोगों की मौत, 84 घायल

चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक फैक्टरी में विस्फोट में दो लोगों की मौत, 84 घायल
Modified Date: January 19, 2026 / 08:55 am IST
Published Date: January 19, 2026 8:55 am IST

बीजिंग, 19 जनवरी (एपी) चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में रविवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 84 घायल हो गए जबकि आठ लोग लापता हैं।

इस घटना के बाद पुलिस ने फैक्टरी के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है।

बाओतो शहर के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि फैक्टरी में भाप और उच्च तापमान वाले पानी को रखने के लिए बनाए गए एक दाबयुक्त भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ।

 ⁠

यह धमाका रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब तीन बजे बाओतो शहर स्थित ‘बाओगांग यूनाइटेड स्टील’ संयंत्र में हुआ, जिससे आसपास के इलाकों में भी तेज कंपन महसूस किया गया।

बाओतो शहर के सूचना कार्यालय के एक प्रतिनिधि ने सोमवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राहत एवं बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।

सरकारी मीडिया के अनुसार, बाओगांग यूनाइटेड स्टील सरकार के स्वामित्व वाली एक बड़ी कंपनी है।

एपी गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में