मैड्रिड, 15 अप्रैल (एपी) स्पेन की पुलिस ने इंटरनेट पर खूबसूरत बिल्लियों की बिक्री के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि मल्लोरका के बेलरिक द्वीप, मनाकोर इलाके में इन दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही 19 जानवर भी बरामद किए गए जिनमें एक कैराकल (काले कानों वाली जंगली बिल्ली की एक प्रजाति) और दो सर्वल(अफ्रीकी मूल की एक छोटी जंगली बिल्ली) प्रजाति की बिल्लियां भी शामिल थीं।
इन दोनों के कब्जे से पशुओं के 40 से ज्यादा पासपोर्ट भी बरामद किए गए जो रूस, बेलारूस और चीन से संबंधित थे।
तस्करों के खिलाफ इस अभियान की शुरूआत पिछले साल मार्च में यह जानकारी मिलने के बाद की गई थी कि पाल्मा डी मल्लोरका में एक दंपति घरेलू बिल्लियों के साथ इन बिल्लियों को बेचने के मकसद से पाल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए जानवरों को पूर्वी स्पेन के एलिसांते में एक बचाव एवं पुनर्वास केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा।
एपी नरेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)