केरल तट के पास से दो यमनी छात्र लापता, खोज अभियान जारी

केरल तट के पास से दो यमनी छात्र लापता, खोज अभियान जारी

केरल तट के पास से दो यमनी छात्र लापता, खोज अभियान जारी
Modified Date: June 2, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: June 2, 2025 5:37 pm IST

कोच्चि, दो जून (भाषा) नौ यमनी नागरिकों के एक समूह के दो व्यक्ति सोमवार को यहां के निकट समुद्र में लापता हो गए। यह जानकारी एर्णाकुलम जिला अधिकारियों ने दी।

यह घटना कोच्चि तालुक के एलमकुन्नापुझा गांव के वलप्पु समुद्र तट की है।

लापता व्यक्ति तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्र हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि तटीय पुलिस दल नजारक्कल पुलिस और वाइपिन फायर फोर्स की मदद से घटनास्थल पर खोज अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग की नौकाएं और भारतीय नौसेना का एक हेलीकॉप्टर भी इस अभियान में शामिल हो गया है।

भाषा अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में