फिलीपीन में तूफान फंग-वोंग के कारण आठ लोगों की मौत, 14 लाख से अधिक विस्थापित

फिलीपीन में तूफान फंग-वोंग के कारण आठ लोगों की मौत, 14 लाख से अधिक विस्थापित

फिलीपीन में तूफान फंग-वोंग के कारण आठ लोगों की मौत, 14 लाख से अधिक विस्थापित
Modified Date: November 10, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: November 10, 2025 8:35 pm IST

मनीला, 10 नवंबर (एपी) फिलीपीन में तूफान फंग-वोंग के कारण आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और 14 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए।

मौसम विभाग ने बताया कि अब यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर ताइवान की दिशा में बढ़ रहा है।

फंग-वोंग का असर सबसे ज्यादा उत्तरी फिलीपीन पर पड़ा। इससे पहले फिलीपीन ने तूफान कालमेगी का सामना किया था, जिसके कारण कम से कम 224 लोगों की मौत हो गयी थी और बाद में वियतनाम में भी पांच लोगों की मौत हुई थी।

 ⁠

फंग-वोंग रविवार रात को औरोरा प्रांत में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर पहुंचा।

तूफान के कारण लगभग 14 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था, जबकि सोमवार तक तीन लाख 18 हजार लोग राहत शिविरों में रहे। तेज हवाओं और बारिश के कारण 132 गांवों में बाढ़ आ गयी और लगभग 1,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने फंग-वोंग और कालमेगी से हुई तबाही को देखते हुए आपातकाल घोषित किया है।

एपी

सुमित सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में