अमेरिका अब विश्व को ‘नई आंखों’ से देख रहा, ब्लिंकन ने विदेश नीति की प्राथमिकता का खाका खींचा

अमेरिका अब विश्व को 'नई आंखों' से देख रहा, ब्लिंकन ने विदेश नीति की प्राथमिकता का खाका खींचा

अमेरिका अब विश्व को ‘नई आंखों’ से देख रहा, ब्लिंकन ने विदेश नीति की प्राथमिकता का खाका खींचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 3, 2021 3:02 pm IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, तीन मार्च (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को अपने पहली प्रमुख विदेश नीति भाषण में उन आठ तथ्यों की योजना का जिक्र किया, जिसके जरिए अमेरिकी कूटनीति राष्ट्रपति जो बाइडन की रणनीति को आगे बढ़ाएगी।

इस दौरान, जोर दिया गया कि अमेरिका विश्व को अब ”नई आंखों” से देख रहा है।

 ⁠

अमेरिका की वैश्विक स्तर पर नेतृत्च बहाली, विश्व को अपने साथ जोड़ना, लोकतंत्र का नवीनीकरण, कोविड-19 महामारी पर काबू पाना और जलवायु परिवर्तन से निपटना आदि मुख्य रूप से इन नीतियों में शामिल हैं।

ब्लिंकन के विभाग की ओर से जारी उनके भाषण के अंश के मुताबिक, विदेश मंत्री कहेंगे, ” जहां से हमने छोड़ा है, सामान्य तौर पर हम महज वहां से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, हम दुनिया को नई आंखों से देख रहे हैं।”

पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर अपनी अनुपस्थिति को और बर्दाश्त नहीं कर सकता।

ब्लिंकन अपने भाषण में कहेंगे, ” हमारे मित्र खुश है कि हम वापस आ गए हैं क्योंकि अमेरिका समस्याओं को हल करने में देशों को साथ लाने में विशिष्ट रूप से सक्षम है। दुनिया खुद ही अपने आप को व्यवस्थित नहीं करती है। जब हम वापस हटते हैं तो दो में से एक चीज होती है, या तो दूसरा देश हमारा स्थान लेने का प्रयास करता है, हालांकि, इस तरह नहीं, जो हमारे हितों और मूल्यों को आगे बढ़ाता है।”

भाषा

शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में