Ahlan Modi Event in Abu Dhabi: UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है, ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कही ये बातें
Ahlan Modi Event in Abu Dhabi: मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Ahlan Modi Event in Abu Dhabi
नई दिल्ली : Ahlan Modi Event in Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय UAE दौरे पर हैं। मंगलवार शाम को उनके लिए अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने UAE के प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।
Ahlan Modi Event in Abu Dhabi: अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है। दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं। आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। आज UAE सातवां सबसे बड़ा निवेशक है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं। आज भी हमारे बीच जो एमओयू साइन हुए हैं वे इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वह दुनिया के लिए एक मॉडल है।”
#WATCH अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है। दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं। आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा… pic.twitter.com/dRFqvWdR5O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024

Facebook



