घर से हत्या की सोच निकला युवक ने महिला उबर चालक को उतारा मौत के घाट, आरोपी का कंफेशन सुन रह जाएंगे हैरान
Female Uber driver stabbed to death अमेरिका : उबर में यात्रा कर रहे व्यक्ति ने चालक महिला की चाकू घोंपकर हत्या की
Female Uber driver stabbed to death
Female Uber driver stabbed to death: न्यू ऑर्लीन्स/अमेरिका। अमेरिका के न्यू ऑर्लीन्स पुलिस विभाग की एक महिला कर्मचारी, जो रात में उबर चालक के तौर पर भी काम करती थी, उसकी कार में सवार एक शख्स ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। न्यू ऑर्लीन्स पुलिस प्रमुख शॉन फर्ग्युसन ने शुक्रवार को बताया कि योलांदा डिलिओन (54) पुलिस विभाग में वित्त विश्लेषक थी। जेफरसन पेरिश में बृहस्पतिवार दोपहर एक होटल के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कार में उस पर चाकू से कई वार किए गए। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
Female Uber driver stabbed to death: जेफरसन पेरिश के शेरिफ जो लोपिंतो ने कहा कि जांचकर्ताओं ने उबर के साथ मिलकर डिलिओन की कार में सवार यात्री की पहचान कर ली है। उन्हें पता चला है कि आरोपी होटल में ठहरा हुआ है। लोपिंतो ने बताया कि हार्वे के 29 वर्षीय ब्रैंडन जैकब्स ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जैकब्स ने पूछताछ में बताया है कि वह गुरूवार सुबह उठा और फैसला किया कि दिन में किसी न किसी की हत्या करेगा।’’
Female Uber driver stabbed to death: शेरिफ के मुताबिक, जैकब्स ने डिलिओन को चाकू घोंपने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। प्राधिकारियों ने सोशल मीडिया कंपनी से इस वीडियो को हटाने के लिए कहा है। लोपिंतो ने कहा, ‘‘हमने जैकब्स से पूछा कि उसने हत्या के लिए डिलिओन को ही क्यों चुना। जवाब में उसने कहा कि उसने डिलिओन को नहीं चुना, बल्कि उबर ने उसे चुना।’’

Facebook



