ब्रिटेन ने कोविड-19 बूस्टर टीका कार्यक्रम के दायरे में युवा वयस्कों को भी किया शामिल

ब्रिटेन ने कोविड-19 बूस्टर टीका कार्यक्रम के दायरे में युवा वयस्कों को भी किया शामिल

ब्रिटेन ने कोविड-19 बूस्टर टीका कार्यक्रम के दायरे में युवा वयस्कों को भी किया शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 15, 2021 4:15 pm IST

लंदन, 15 नवंबर (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 टीके की अतिरिक्त खुराक (बूस्टर) कार्यक्रम के दायरे में युवा लोगों को भी शामिल करने की सोमवार को मंजूरी दी। सरकार को उम्मीद है कि इसके जरिए सर्दी के महीनों के दौरान संक्रमण की एक नई लहर को रोकने में कामयाबी मिलेगी।

टीकाकरण एवं प्रतिरक्षण पर संयुकत समिति ने कहा कि 40 से 49 आयु वर्ग के लोग भी उनके शुरुआती टीके के छह महीने बाद अतिरिक्त खुराक लेने के पात्र होंगे। इससे पहले 50 और उससे अधिक उम्र के लोग इसके लिए पात्र थे।

यह फैसला तब किया गया जब ब्रिटेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम क्रिसमस पर प्रतिबंधों को फिर से लागू करने से रोकने के लिए सबसे अच्छा अवसर प्रदान करता है।

 ⁠

कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख ओलिवर डाउडेन ने कहा, “यह हमारे हाथों में है।” उन्होंने कहा, “अगर हमें जरूरत के समय अतिरिक्त खुराक मिल जाती है तो यह कोविड के विरूद्ध हमारी सबसे सुदृढ़ सुरक्षा होगी।”

एपी नेहा माधव

माधव


लेखक के बारे में