ब्रिटेन: नए नेता को चुनने के लिये मुकाबले से पहले समर्थन जुटा रहे हैं सांसद

ब्रिटेन: नए नेता को चुनने के लिये मुकाबले से पहले समर्थन जुटा रहे हैं सांसद

ब्रिटेन: नए नेता को चुनने के लिये मुकाबले से पहले समर्थन जुटा रहे हैं सांसद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: October 21, 2022 4:32 pm IST

लंदन, 21 अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सहित कई सांसद, देश के नेता के रूप में लिज ट्रस की जगह लेने के लिए एक छोटे मुकाबले से पहले शुक्रवार को समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रस ने बृहस्पतिवार को 45 दिनों के उतार चढ़ाव वाले कर्यकाल के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह कहते हुए पद छोड़ा था कि वह कर-कटौती संबंधी आर्थिक योजनाओं को पूरा नहीं कर सकीं।

कंजरवेटिव पार्टी ट्रस का स्थान लेने के लिए एक चुनाव कराने जा रही है। इससे एक सप्ताह के भीतर नया नेता चुना जाएगा, जो देश का नया प्रधानमंत्री बनेगा।

 ⁠

जॉनसन के साथ ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक और हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता पेनी मोर्डौंट सट्टेबाजों के पसंदीदा हैं। जॉनसन को कई विवादों में घिरने के बाद पार्टी द्वारा इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था।

जॉनसन प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने के बाद एक सांसद बने रहे। उन्होंने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन संसद में उनके सहयोगी समर्थन जुटाने के लिए प्रयासरत हैं।

नये नेता के लिए नामांकन सोमवार दोपहर को बंद हो जाएगा और उम्मीदवारों को 357 कंजरवेटिव सांसदों में से 100 के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी, जिसका अर्थ है कि अधिकतम तीन उम्मीदवार होंगे। सांसद उनमें से एक को बाहर करने के लिए मतदान करेंगे और अंतिम दो पर एक सांकेतिक मतदान होगा। उसके बाद पार्टी के 172,000 सदस्यों को फिर एक ऑनलाइन मतदान में दो उम्मीदवारों के बीच फैसला करना होगा। नये नेता का चयन 28 अक्टूबर तक किया जाना है।

सुनक नेतृत्व मुकाबले में ट्रस के बाद दूसरे स्थान पर आये थे। उन्हें कुछ लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, जो अर्थव्यवस्था में स्थिरता ला सकते हैं। तीसरे नंबर पर आयीं मोर्डॉंट पार्टी के जमीनी स्तर पर लोकप्रिय हैं।

हालांकि, मुकाबले में जॉनसन को किस तरह का समर्थन मिलेगा अभी इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

जॉनसन की सहयोगी एन. डोरिस ने कहा कि पार्टी को उन्हें चुनना चाहिए क्योंकि ‘‘वह एक ज्ञात विजेता हैं’’ जिन्होंने 2019 में कंजरवेटिव पार्टी को बड़ी चुनावी जीत दिलाई थी।

एपी अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में