ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में एआई और फिनटेक निवेश के साथ अपनी यात्रा का समापन किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में एआई और फिनटेक निवेश के साथ अपनी यात्रा का समापन किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत में एआई और फिनटेक निवेश के साथ अपनी यात्रा का समापन किया
Modified Date: October 10, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: October 10, 2025 5:54 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 10 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा है कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान हजारों नौकरियों के अवसर सुनिश्चित किए, जिसमें ब्रिटेन की कई कंपनियों ने एआई और फिनटेक क्षेत्रों में 3.6 अरब पाउंड के निवेश की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को अपनी मुंबई यात्रा संपन्न करने वाले स्टार्मर ने कहा कि इस यात्रा से ब्रिटेन को जुलाई में हस्ताक्षरित व्यापक व्यापार और आर्थिक समझौते (सीईटीए) द्वारा उत्पन्न अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिली है।

 ⁠

उन्होंने ‘महत्वाकांक्षी’ मुक्त व्यापार समझौते के बाद भारत में ब्रिटेन के व्यवसायों के लिए और अधिक अवसर की उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से शुल्क (टैरिफ) कम हो जाएंगे और व्यापार ‘तेज, सस्ता और आसान’ हो जाएगा।

स्टार्मर ने अपनी भारत यात्रा के समापन पर एक बयान में कहा, ‘125 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ, हमने इस सप्ताह भारत के साथ अपने व्यापार समझौते से उत्पन्न अवसरों का पूरा लाभ उठाया है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने ब्रिटेन में नए निवेश हासिल किए हैं और पूरे देश में, हमारे कुछ सबसे फलते-फूलते उद्योगों में 10,600 नौकरियां के अवसर पैदा होंगे। हमने भारत में ब्रिटेन के व्यवसाय के लिए नए द्वार खोले हैं और साझेदारियों को मज़बूत किया है। हमारा दूरदर्शी और गौरवपूर्ण दृष्टिकोण वास्तविक बदलाव ला रहा है, जिसे लोग देश भर में अपने समुदायों में देखेंगे।’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेखांकित किया कि ब्रिटेन की कंपनियों द्वारा किए गए कुछ प्रमुख निवेशों में सॉफ्टबैंक समूह का हिस्सा ग्राफकोर भी शामिल है, जो बेंगलुरु में एक नए एआई इंजीनियरिंग परिसर में एक अरब पाउंड तक का निवेश करेगा, जिससे भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में 500 उच्च कौशल वाली नौकरियां पैदा होंगी।

वहीं, यूके फिनटेक टाइड 2026 से पांच वर्षों में भारत में 50 करोड़ पाउंड का निवेश करेगा और अगले 12 महीनों में 800 पेशेवरों को जोड़कर अपने भारतीय कार्यबल को 2,300 तक बढ़ाएगा। इसके अलावा रेवोल्यूट अगले पांच वर्षों में अपने भारतीय कारोबार में 50 करोड़ पाउंड खर्च करने की योजना बना रहा है।

‘डाउनिंग स्ट्रीट’ स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘मुंबई में दो दिवसीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के दौरे के समापन पर प्रधानमंत्री ने मजबूत, भविष्योन्मुखी ब्रिटेन-भारत साझेदारी की प्रशंसा की है, जो विकास को बढ़ावा देकर, रोजगार सृजन करके तथा मेहनती लोगों को बेहतर बनाकर ब्रिटेन के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘ब्रिटेन की कई कंपनियों ने 3.6 अरब पाउंड के निवेश की पुष्टि की है, जिससे वे भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि और विस्तार कर सकेंगी। इससे ब्रिटेन में हजारों नौकरियों को समर्थन मिलेगा और घरेलू स्तर पर विकास होगा।’

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में