यूक्रेन संकट : ब्रिटेन ने रूस के 386 सांसदों पर प्रतिबंध लगाए
यूक्रेन संकट : ब्रिटेन ने रूस के 386 सांसदों पर प्रतिबंध लगाए
(अदिति खन्ना)
लंदन, 11 मार्च (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने रूसी संसद के निचले सदन ड्यूमा के 386 सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। ड्यूमा के इन सभी सदस्यों ने रूस द्वारा यूक्रेन के लुहांस्क और दोनेत्स्क प्रांतों को स्वतंत्र गणराज्य के रूप में मान्यता देने में अहम भूमिका निभाई थी।
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने शुक्रवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत रूसी सांसदों को ब्रिटेन की यात्रा करने, ब्रिटेन में अपनी संपत्ति का उपयोग करने और कारोबार करने की मनाही होगी।
प्रतिबंधों की यह नवीनतम श्रृंखला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नजदीकी लोगों पर कार्रवाई के बाद घोषित की गयी है, जिसमें चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच भी शामिल हैं।
ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा, “हम यूक्रेन पर पुतिन के अवैध आक्रमण में शामिल लोगों और इस बर्बर युद्ध का समर्थन करने वालों को निशाना बना रहे हैं। हम रूस पर दबाव बनाना नहीं छोड़ेंगे और प्रतिबंधों के जरिए रूसी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसना जारी रखेंगे।’’
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी देश यूक्रेन के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ब्रिटेन रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए मानवीय सहायता, रक्षात्मक हथियारों और राजनयिक कार्यों के साथ यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेगा।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



