‘लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए, ना कि भागने की सलाह’, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराया

Russia Ukraine war : रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, इस पर तमाम देशों को वोटिंग करनी थी। हालांकि, इस वोटिंग से भारत ने खुद को बाहर रखा। 'Ammunition is needed to fight, not advice to run', Ukraine's president rejects US offer

‘लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए, ना कि भागने की सलाह’, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराया

Russia Ukraine war

Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: February 26, 2022 2:33 pm IST

कीव। Russia Ukraine war: रूस की सेना ने यूक्रेन में भयंकर तबाही मचाई है, इसको देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को कीव को खाली कराने के लिए कहा था, लेकिन, उन्होंने इनकार कर दिया। उक्त बातें एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की एक रिपोर्ट में कही गई है। एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि जेलेंस्की ने कीव खाली कराने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि “लड़ाई यहां है; मुझे गोला-बारूद चाहिए, न की भाग निकलने की सलाह।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, इस पर तमाम देशों को वोटिंग करनी थी। हालांकि, इस वोटिंग से भारत ने खुद को बाहर रखा, भारत ने कहा है कि सभी सदस्य देशों को मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए कूटनीतिक तरीके से प्रयास करना चाहिए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्यार के लिए युवती ने बॉयफ्रेंड को डोनेट की किडनी, लड़के ने 7 महीने बाद तोड़ा रिश्ता

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े, चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर रहे। यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित नहीं हो सका क्योंकि परिषद के स्थायी सदस्य रूस ने इस पर वीटो किया, वोटिंग के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया कि दुनिया हमारे साथ है, सच्चाई हमारे साथ है, जीत हमारी होगी।

ये भी पढ़ें:सेक्‍स टाइम बढ़ाना चाहते हैं आप? तो फालो करें ये 5 आसान ट्रिक्‍स

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर कटाक्ष किया और कहा, “हम अकेले अपने देश की रक्षा कर रहे हैं, बता दें कि यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पर रूसी मिसाइल हमले के बाद लोग देश छोड़कर पड़ोसी देशों में भागने की कोशिश कर रहे हैं। राजधानी कीव पर मिसाइल हमलों के बीच यूक्रेनी नागरिकों ने शुक्रवार को पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में बड़ी संख्या में घुसपैठ की है। इस इलाके में बड़ी संख्या में लोगों को सीमा पर घंटों इंतजार करते हुए भी देखा गया।

𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल से जुड़ने के लिए दिए गए 𝕃𝕚𝕟𝕜 को Click करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com