अमेरिका को नया शांति प्रस्ताव भेजेगा यूक्रेन : जेलेंस्की

अमेरिका को नया शांति प्रस्ताव भेजेगा यूक्रेन : जेलेंस्की

अमेरिका को नया शांति प्रस्ताव भेजेगा यूक्रेन : जेलेंस्की
Modified Date: December 11, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: December 11, 2025 10:52 am IST

कीव, 11 दिसंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन बुधवार को अपना नया शांति प्रस्ताव अमेरिकी वार्ताकारों को सौंपने वाला है।

यह कदम लगभग 30 देशों के नेताओं के साथ होने वाली उनकी अहम बैठक से एक दिन पहले उठाया जा रहा है, जो रूस के साथ युद्ध को स्वीकार्य शर्तों पर समाप्त करने के प्रयास में कीव का समर्थन करते हैं।

इस बीच, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की।

 ⁠

यूरोपीय नेताओं ने आधिकारिक बयानों में कहा कि वार्ताएं ‘‘एक निर्णायक मोड़’’ पर हैं।

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को ‘‘वास्तविकता’’ समझनी होगी और यूरोपीय नेता इस सप्ताहांत अमेरिका तथा यूक्रेन के साथ एक बैठक चाहते हैं।

वाशिंगटन द्वारा जल्दी से समझौता करने के दबाव ने जेलेंस्की की कूटनीतिक गुंजाइश कम कर दी है। उन्हें यूक्रेनी हितों की रक्षा और ट्रंप को लचीलापन दिखाने के बीच संतुलन साधना पड़ रहा है, जबकि रूस अपने रुख में नरमी के कोई संकेत नहीं दे रहा है।

जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन ने युद्ध के बाद पुनर्निर्माण की योजनाओं और आर्थिक विकास पर एक विस्तृत दस्तावेज अमेरिका के साथ चर्चा के लिए तैयार किया है। एक अलग 20 सूत्री शांति रूपरेखा भी जल्द वाशिंगटन को भेजी जाएगी।

ट्रंप द्वारा यूक्रेन में चुनाव की मांग के बाद जेलेंस्की ने कहा कि यदि सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और कानून में बदलाव हो सके तो यूक्रेन 60-90 दिनों में चुनाव कराने के लिए तैयार है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में