संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने विदेश मंत्री जयशंकर से बात कर पहलगाम हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने विदेश मंत्री जयशंकर से बात कर पहलगाम हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने विदेश मंत्री जयशंकर से बात कर पहलगाम हमले की निंदा की
Modified Date: April 30, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: April 30, 2025 12:11 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 29 अप्रैल (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान एक बार फिर पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत तथा पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कानूनी तरीकों से इन हमलों के लिए न्याय व जवाबदेही का पालन करने के महत्व पर जोर दिया।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं आपको आज सुबह महासचिव की फोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी देना चाहता हूं।’

गुतारेस ने जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ अलग-अलग बात की।

 ⁠

दुजारिक ने कहा, ‘फोन पर बातचीत के दौरान महासचिव ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की एक बार फिर कड़ी निंदा की। महासचिव ने इन हमलों के लिए कानूनी तरीकों से न्याय व जवाबदेही सुनिश्चित करने के महत्व पर ध्यान दिलाया।”

दुजारिक के अनुसार गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की तथा उन्होंने ऐसे टकराव से बचने की आवश्यकता पर भी बल दिया जिसके परिणाम दुखद हो सकते हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में