संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया पर इजराइल के भीषण हवाई हमलों की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया पर इजराइल के भीषण हवाई हमलों की निंदा की
हरस्ता (सीरिया), तीन मई (एपी) सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने शनिवार को इजराइल के भीषण हवाई हमलों की तीव्र निंदा की।
इससे पहले इजराइल ने कहा था कि सीरिया में सरकार समर्थक बंदूकधारियों के साथ कई दिनों तक चली झड़पों के बाद ड्रूज अल्पसंख्यक संप्रदाय की रक्षा के लिए उसके बल सीरिया में मौजूद हैं।
स्थानीय सीरियाई मीडिया ने खबर दी है कि शुक्रवार देर रात राजधानी दमिश्क और उसके उपनगरों के साथ-साथ दक्षिणी और मध्य सीरिया के विभिन्न हिस्सों में हवाई हमले किए गए।
ये हमले सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास इजराइल की वायु सेना द्वारा किए गए हमले के कुछ घंटों बाद किए गए। इजराइल ने सीरियाई अधिकारियों को सीरियाई ड्रूज़ के गांवों की ओर न बढ़ने की चेतावनी दी थी।
इजराइल के सैन्य प्रवक्ता अविचे एद्राई ने ‘एक्स’ पर लिखा कि हमलों में एक सैन्य चौकी और विमान-रोधी इकाइयों को निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिणी सीरिया में इजराइली सैनिक ‘किसी भी शत्रुतापूर्ण शक्ति को क्षेत्र या ड्रूज़ गांवों में प्रवेश करने से रोकने के लिए हैं।’ उन्होंने कहा कि लड़ाई में घायल हुए पांच सीरियाई ड्रूज़ को इजराइल में इलाज के लिए ले जाया गया।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने शनिवार को खबर दी कि मध्य सीरिया में चार लोग घायल हुए हैं तथा दमिश्क के पूर्वी उपनगर हरास्ता के साथ-साथ दक्षिणी प्रांत दारा और मध्य प्रांत हामा पर भी हवाई हमले किये गये।
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर ओ पेडरसन ने ‘एक्स’ पर इन हमलों की निंदा की।
पेडरसन ने शनिवार को लिखा, ‘‘मैं सीरिया की संप्रभुता के इजराइल द्वारा निरंतर और बढ़ते उल्लंघन की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें दमिश्क और अन्य शहरों में कई हवाई हमले शामिल हैं।’’
उन्होंने इजराइल से हमलों को तुरंत रोकने और ‘सीरियाई नागरिकों को खतरे में डालना बंद करने और अंतरराष्ट्रीय कानून और सीरिया की संप्रभुता, एकता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता का सम्मान करने’ का आह्वान किया।
एपी
राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



