संरा खाद्य एजेंसी ने सुरक्षा कारणों से गाजा में अमेरिकी पोतघाट से राहत सामग्री आपूर्ति का काम रोका

संरा खाद्य एजेंसी ने सुरक्षा कारणों से गाजा में अमेरिकी पोतघाट से राहत सामग्री आपूर्ति का काम रोका

संरा खाद्य एजेंसी ने सुरक्षा कारणों से गाजा में अमेरिकी पोतघाट से राहत सामग्री आपूर्ति का काम रोका
Modified Date: June 10, 2024 / 08:44 am IST
Published Date: June 10, 2024 8:44 am IST

वाशिंगटन, 10 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने गाजा के पास अमेरिका द्वारा निर्मित पोतघाट से मानवीय सहायता की आपूर्ति का काम सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण फिलहाल रोक दिया है।

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक सिंडी मैक्केन ने कहा कि शनिवार को इजराइली सेना ने हमला कर हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार लोगों को मुक्त करा लिया लेकिन इन हमलों में 274 फलस्तीनियों और एक इजराइली कमांडो की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इन हमलों के दौरान गाजा में डब्ल्यूएफपी के दो गोदाम पर भी रॉकेट गिरे जिसमें उसका एक कर्मी घायल हो गया।

 ⁠

मैक्केन ने कहा, ‘‘कल हुई घटना के बाद से मैं अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हमारे दो गोदामों पर कल रॉकेट से हमला किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिलहाल कदम पीछे खींच लिए हैं और आपूर्ति पुनः आरंभ करने से पहले हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम सुरक्षित हों।’’

युक्त राष्ट्र एजेंसी ने यह नहीं बताया कि राहत सामग्री की आपूर्ति कब तक रुकी रहेगी।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की इस घोषणा से अमेरिकी समुद्री मार्ग के जरिए गाजा में होने वाली राहत सामग्री की आपूर्ति को एक और झटका लगा है।

एपी सिम्मी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में