संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय को नौ करोड़ डॉलर की कमी

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय को नौ करोड़ डॉलर की कमी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 10:52 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 10:52 PM IST

जेनेवा, 10 दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बुधवार को कहा कि उनके कार्यालय को इस वर्ष नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिसका 300 नौकरिया प्रभावित होंगी।

तुर्क का कहना है कि जिनेवा स्थित कार्यालय ‘अस्तित्व के लिए संघर्ष’ कर रहा है क्योंकि ब्रिटेन, फिनलैंड, फ्रांस और अमेरिका समेत प्रमुख दानदाताओं ने अपने योगदान में कमी कर दी है।

मानवाधिकार दिवस के मौके पर तुर्क ने पत्रकारों से कहा, “हमारे संसाधनों में कटौती की गई है और इसके साथ ही दुनिया भर में जमीनी स्तर पर काम करने वाले मानवाधिकार संगठनों के वित्तपोषण में भी कम कर दी गई है। हम अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘इस साल हमारे कार्यालय के पास जरूरत से करीब नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर कम थे, जिसका मतलब है कि कोलंबिया, कोरिया, म्यांमा और ट्यूनीशिया जैसे देशों में लगभग 300 नौकरियां चली गईं और आवश्यक कार्यों में कटौती करनी पड़ी।’

एपी नोमान प्रशांत

प्रशांत