image source: social media
Sultanpur News : सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) में तैनात रहे असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष पर हाल ही में एक नवविवाहित कपल के प्राइवेट पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है।
Sultanpur couple Intimate Video Viral, आरोप है कि उन्होंने CCTV फुटेज के जरिए कपल का वीडियो रिकॉर्ड किया और 32 हजार रुपये की वसूली की। हालांकि आशुतोष ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस मामले में अपनी अलग कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि जिस दिन का वीडियो वायरल हुआ, उस दिन वे ड्यूटी पर ही नहीं थे। उनका कहना है कि उनके विभाग के कुछ साथी ही वीडियो वायरल करने के पीछे थे और पूरा दोष उन्हें ठहराया गया।
आशुतोष का आरोप है कि स्थानीय लॉबी नहीं चाहती कि वे वहां बने रहें और यही कारण है कि उन्हें इस विवाद में फंसा दिया गया। उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने किसी से पैसे लिए और न ही किसी को धमकी दी। पीड़ित कपल ने भी स्पष्ट किया है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। स्थानीय लड़के ही शिकायत करने के पीछे थे, जो लंबे समय से आशुतोष को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
एक घटना के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि वह केवल एक सिंगल इंसिडेंट था। आशुतोष का कहना है कि ATMS का काम यह सुनिश्चित करना है कि एक्सप्रेसवे पर खड़ी किसी भी गाड़ी में कोई परेशानी, खराबी या मेडिकल इमरजेंसी न हो। इसके तहत CCTV फुटेज को ज़ूम करना उनकी ड्यूटी का हिस्सा है, न कि किसी की निजता में घुसपैठ।
आशुतोष ने बताया कि वह कोलकाता के रहने वाले हैं, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन वहीं से किया है और ढाई साल से सुल्तानपुर में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब तक उनकी छवि पूरी तरह साफ रही है और यह पूरा मामला उनके खिलाफ साजिश के तहत रचा गया। हलियापुर थाने ने आशुतोष के खिलाफ FIR दर्ज की है। ATMS कंपनी ने भी उन्हें टर्मिनेट किया, लेकिन जांच में पता चला कि टर्मिनेशन की तारीख बैकडेट में 30 नवंबर दर्ज की गई, जबकि शिकायत 2 दिसंबर को मिली थी।
8 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शिकायत और वीडियो तेजी से वायरल हुए। आरोप था कि आशुतोष ने नवविवाहित कपल को रोककर वीडियो दिखाया और पैसे लिए। इसके बाद कई और लोग भी सामने आए और इसी तरह के आरोप लगाए।
पांच-छह लोगों ने मिलकर CMO, DM और SP को शिकायती पत्र भेजा। इसमें दावा किया गया कि आशुतोष एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों से महिलाओं पर निगरानी करता था और निजी पलों के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।