नईदिल्ली: Amit Shah on Rahul Gandhi, लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान आज गृहमंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी नोकझोंक हुई…राहुल गांधी की ओर से उठाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हार के लिए वोटों की चोरी नहीं बल्कि पार्टी नेतृत्व जिम्मेदार है…शाह ने कहा कि एक दिन कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहुल गांधी से जवाब मांगना शुरू कर देंगे…
इससे पहले तब भी तीखी नोकझोंक हुई जब राहुल गांधी ने अमित शाह के भाषण के दौरान उन्हें टोकते हुए उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए तीन सवालों का जवाब मांगा…जिस पर अमित शाह ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा…राहुल गांधी नहीं…।
संसद में जोरदार बहस के बीच विपक्ष ने अचानक लोकसभा से वॉक आउट कर दिया… नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन से बाहर आकर कहा.. जो बिंदु हमने रखे हैं अमित शाह ने उसका जवाब दिया ही नहीं…हमने कहा था कि पारदर्शी मतदाता सूची सबको दीजिए उन्होंने उस पर एक शब्द भी नहीं बोला…मैंने कहा था कि भाजपा के नेता हरियाणा और बिहार में वोट दे रहे हैं तो इस पर भी शाह कुछ नहीं बोले..”
संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी साथ हुई इस सीधी मुठभेड़ के अलावा विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों का सिलसिलेवार ढंग से जवाब दिया…जिसे आप विस्तार से आज रात साढ़े दस बजे के बुलेटिन में सुन सकते हैं…तो देखना मत भूलिएगा आज रात साढ़े दस बजे…..चुनाव सुधार, वार-पलटवार
SIR पर बहस से इतर…नेता विपक्ष राहुल गांधी के बीच सत्र विदेश दौरे पर भी सवाल उठाए गए…संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा.. लेकिन इसी बीच राहुल गांधी के विदेश दौरा तय हो चुका है…राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे..
राहुल 17 दिसंबर को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में होने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.. यूरोप के अलग-अलग देशों से आए IOC नेताओं से मुलाकात करेंगे..बीजेपी ने संसद सत्र के बीच राहुल गांधी को विदेश दौरे पर घेरा..बीजेपी ने राहुल गांधी को ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ कहकर तंज कसा तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया..