India-Pakistan Tension: अब संयुक्त राष्ट्र से भी पाकिस्तान को फटकार! महासचिव ने की पहलगाम हमले की निंदा, कह दी ये बड़ी बात

अब संयुक्त राष्ट्र से भी पाकिस्तान को फटकार! महासचिव ने की पहलगाम हमले की निंदा, UN Secretary-General Antonio Guterres condemns Pahalgam terror attack

India-Pakistan Tension: अब संयुक्त राष्ट्र से भी पाकिस्तान को फटकार! महासचिव ने की पहलगाम हमले की निंदा, कह दी ये बड़ी बात
Modified Date: May 6, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: May 5, 2025 9:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव वर्तमान में “पिछले कई वर्षों की तुलना में” सबसे अधिक है।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस बार उच्चतम स्तर पर है और ऐसे में दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए तथा तनाव को दूर करना चाहिए। गुतारेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए “भयानक” आतंकवादी हमले के बाद की भावनाओं को समझते हैं।

Read More : RVNL Share Price: ब्रोकरेज फर्म ने इस सरकारी स्टॉक को बताया दमदार, जानिए नया लक्ष्य – NSE:RVNL, BSE:542649 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर उस हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है – और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय तथा वैध तरीकों से न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’ गुतारेस ने शांति के लिए दोनों देशों की सरकारों की मदद करने की पेशकश दोहराई। उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र किसी भी ऐसी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नयी प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे।’’

 ⁠

Read More : CG News: स्वीकृत सड़कों की मंजूरी में हो रही देरी पर भड़के सीएम साय, कहा- कामों में लापरवाही के लिए कलेक्टर व एसपी होंगे जिम्मेदार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।