CG News: स्वीकृत सड़कों की मंजूरी में हो रही देरी पर भड़के सीएम साय, कहा- कामों में लापरवाही के लिए कलेक्टर व एसपी होंगे जिम्मेदार

सड़क निर्माण के स्वीकृति प्रस्ताव हुई लेट, भड़के सीएम साय, Approval proposal for road construction got delayed, CM Sai got angry

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 10:01 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 12:09 AM IST

CG News: Image Source- CG DPR

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांजगीर-चांपा, सक्ती और कोरबा जिलों की योजनाओं, निर्माण कार्यों और जनकल्याण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।
  • उन्होंने जनहित के कार्यों में देरी और लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।
  • ग्रामीण बस सुविधा योजना, फसल चक्र परिवर्तन में मूँगफली की खेती, और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की धीमी प्रगति पर विशेष निर्देश दिए गए।

रायपुरः CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जांजगीर-चांपा जिले के जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में तीन जिलों जांजगीर-चांपा, सक्ती एवं कोरबा में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने बीते वित्तीय वर्ष में बजट में जांजगीर-चांपा जिले में स्वीकृत सड़कों की मंजूरी में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

Read More : Sushasan Tihar: 142 वर्षों बाद जांजगीर को मिला नया तहसील भवन, सीएम विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण 

CG News: मुख्यमंत्री साय राज्य सरकार के सुशासन तिहार के तीसरे चरण के शुरूआत के पहले दिन आज सक्ती, कोरबा जिले के भ्रमण के बाद जांजगीर-चांपा पहुंचे थे। जहां उन्होंने तीनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ प्रदेश में सुशासन स्थापित करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में राज्य में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सुशासन तिहार के दो चरण पूर्ण होने के बाद तीसरा चरण की शुरुआत आज से हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में अच्छा काम हुए हैं लेकिन इनकी गति और गुणवत्ता और बढ़ाने की जरूरत है। कलेक्टर, एसपी और अच्छा काम करें। अधिकारी ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इलाकों का दौरा करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता और जनप्रतिनिधियों से सौहाद्र पूर्ण बर्ताव करें। उन्होंने अधिकारियों को पूरे समर्पण के साथ ईमानदारी से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिले में इसके लिए सीधे कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बस सुविधा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी कलेक्टरों को जिलेवार रूट निर्धारण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल है। मुख्यमंत्री ने संस्थागत प्रसव, सिकलसेल स्क्रीनिंग तथा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र सत्र प्रारंभ होते ही वितरित किए जाएं।

Read More : Bride Died : घर में गूंज रही थी शहनाइयां, तभी अचानक आई ऐसी खबर, पसर गया मंडप में मातम 

मुख्यमंत्री ने राजस्व रिकॉर्ड, स्वामित्व योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करते हुए हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य को जेनेरिक दवाइयों के उपयोग हेतु जागरूक किया जाए एवं चिकित्सकों को मरीजों को जेनेरिक दवाएं लिखने हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे जनऔषधि केन्द्रों से रियायती दर पर दवाएं प्राप्त की जा सकें। कृषि विभाग को फसल चक्र परिवर्तन के तहत मूँगफली की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए उन्होंने खाद-बीज भंडारण एवं वितरण की तैयारी की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 47 हजार आवासों की धीमी प्रगति पर भी मुख्यमंत्री ने चिंता जताई। अधिकारियों द्वारा राजमिस्त्री एवं सेंटरिंग टीमों की कमी को प्रमुख कारण बताया गया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण युवाओं को मिस्त्री का प्रशिक्षण देकर इस समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना अंतर्गत निःशुल्क रेत आपूर्ति की व्यवस्था पहले से की गई है, जिसमें हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संयुक्त परिवार में विवाहित पुत्रों के नाम पर जमीन नहीं होने पर आवास स्वीकृति में बाधा आ रही है। ऐसी स्थिति में पिता मात्र 5 सौ रुपए का दानपत्र लिख दे तो, इसका लाभ मिल सकता है।

Read More : Bihar CHO Recruitment 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी 

बैठक में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने पंजीयन विभाग द्वारा आरंभ की गई 10 नवीन जनहितकारी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन कर अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री साय ने अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक संवाद बनाए रखें और छत्तीसगढ़ के समावेशी एवं विकसित भविष्य के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें। बैठक में सांसद कमलेश जांगडे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, तीनों जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुशासन तिहार क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

सुशासन तिहार छत्तीसगढ़ सरकार की पहल है जिसका उद्देश्य शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास की गति को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम चरणबद्ध रूप से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है।

ग्रामीण बस सुविधा योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में लोगों को परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार तक उनकी पहुँच आसान होगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में देरी क्यों हो रही है? उ. 

मुख्यमंत्री के अनुसार, निर्माण कार्य में मिस्त्री और सेंटरिंग टीम की कमी के कारण आवासों का निर्माण धीमा है, जिसे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर हल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने किस योजना में फसल चक्र परिवर्तन की बात की है?

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को मूँगफली की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसान वैकल्पिक फसल अपनाकर अधिक लाभ कमा सकें।

क्या छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र मिलेंगे?

हां, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सत्र शुरू होते ही आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र वितरित किए जाएं।