संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की इजराइल-गाजा से शांति की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की इजराइल-गाजा से शांति की अपील

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 07:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

संयुक्त राष्ट्र 14 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इजराइल और गाजा से तत्काल प्रभाव से हिंसा रोकने की अपील की है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

गुतारेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा संघर्ष को यदि नहीं रोका गया तो इससे न केवल फलस्तीनी क्षेत्र और इजराइल में बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्र में भी सुरक्षा और मानवीय दृष्टि से एक असाधारण संकट उत्पन्न होगा जिससे चरमपंथ को और बढ़ावा मिलेगा।

गुतारेस ने इससे जुड़े विभिन्न हितधारकों से हिंसा समाप्त करने के लिए मध्यस्थता के प्रयास तेज करने का आग्रह किया है।

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के प्रयास को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने संघर्ष में शामिल फलस्तीनी और इजराइली नागरिकों के प्रति समर्थन जताते हुए अमेरिका, यूरोपीय संघ और रूस से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।

एपी

रवि कांत धीरज

धीरज