कश्मीर मुद्दे पर चीन की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आज आपात बैठक | UN Security Council meets emergency today on China's demand on Kashmir issue

कश्मीर मुद्दे पर चीन की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आज आपात बैठक

कश्मीर मुद्दे पर चीन की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आज आपात बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 16, 2019/1:16 am IST

नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए चीन की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज आपात बैठक बुलाई है। ये बैठक बंद कमरे में होगी। सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे को आज चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया है।

ये भी पढ़ें: खुद को रोक नहीं पाए मंत्री TS सिंहदेव, जब मिली खबर डायरिया प्रभावित लोगों की, किया इलाके का 

बता दें कि चीन ने पैंतरा बदलते हुए पाकिस्तान की मांग का समर्थन करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की थी। इससे पहले पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर खुले में वार्ता के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग थी, जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ठुकरा दिया था।

ये भी पढ़ें: दुनिया भर में मनाया गया भारत की आजादी का जश्न, भाजपा नेता ने स्विट्जरलैंड में 

बैठक की जानकारी देते हुए राजनायिकों ने कहा कि चीन ने सुरक्षा परिषद से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए ‘बंद कमरे’ में बैठक बुलाने को कहा था। कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वो अपने विश्वसनीय सहयोगी चीन का समर्थन हासिल करने की लगातार कोशिश कर रहा था।