यूनान की राजधानी से सटे जंगल में बेकाबू हुई आग

यूनान की राजधानी से सटे जंगल में बेकाबू हुई आग

यूनान की राजधानी से सटे जंगल में बेकाबू हुई आग
Modified Date: August 12, 2024 / 04:16 pm IST
Published Date: August 12, 2024 4:16 pm IST

एथेंस, 12 अगस्त (एपी) यूनान की राजधानी एथेंस के उत्तरी इलाके में जंगलों में लगी आग सोमवार को अनियंत्रित हो गई। दो दर्जन से अधिक विमानों की सहायता से पानी की बौछार करते हुए सैकड़ों दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह बच्चों के एक अस्पताल और एक सैन्य अस्पताल को खाली कराया जा रहा है, जबकि मैराथन और एथेंस के कई उपनगरों सहित एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों को खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। आस-पास के उपनगरों में अधिकारी खेल हॉल को खोल रहे हैं और लोगों के लिए होटलों में कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार दो दमकल कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए जबकि धुएं के कारण दम घुटने की शिकायत करने वाले कई नागरिकों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 ⁠

आग से एथेंस के आसमान में धुंए का गुबार सा बन गया है, जिससे आस-पास अंधेरा छा गया है। यह आग रविवार दोपहर एथेंस से लगभग 35 किलोमीटर दूर लगी। तेज हवाओं ने इसे और भड़का दिया, जिससे आग बेकाबू हो गई।

इस वर्ष जून और जुलाई यूनान में अब तक के सबसे गर्म महीने थे और इस बार यहां अब तक का सबसे गर्म शीतकाल भी दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानियों और सरकारी अधिकारियों ने रविवार से बृहस्पतिवार तक मौसम की स्थिति के कारण जंगल में आग लगने के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है। जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्री वासिलिस किकिलियास ने कहा कि जंगलों में आग लगने के खतरे को देखते हुए देश के आधे हिस्से के लिए ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया गया है।

एपी

यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में