ह्यूस्टन विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने वैश्विक साझेदारी की शुरुआत की |

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने वैश्विक साझेदारी की शुरुआत की

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने वैश्विक साझेदारी की शुरुआत की

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 08:24 AM IST
,
Published Date: March 27, 2025 8:24 am IST

ह्यूस्टन, 27 मार्च (भाषा) ह्यूस्टन विश्वविद्यालय ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के साथ आधिकारिक तौर पर हाथ मिलाया जो छात्रों के लिए शैक्षिक आदान-प्रदान, अनुसंधान सहयोग और करियर विकास को बढ़ाने के लिए तैयार की गई एक परिवर्तनकारी पांच वर्षीय साझेदारी की शुरुआत है।

यह समझौता दोनों संस्थानों के लिए अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के लिए नए अवसर खोलता है। इस समझौते को 2030 में आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

डीटीयू के कुलपति प्रतीक शर्मा की यात्रा के दौरान यह समझौता किया गया जिस पर शर्मा और ह्यूस्टन विश्वविद्यालय की अध्यक्ष रेणु खटोर ने हस्ताक्षर किए।

यह समझौता संयुक्त अनुसंधान, संकाय आदान-प्रदान और विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए मार्ग प्रशस्त करता है, जिसमें छात्रों के लिए दो डिग्री की पेशकश भी संभव है।

ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में अकादमिक मामलों की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डायने जेड चेस ने कहा, ‘‘हम शैक्षणिक और शोध लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक डीटीयू के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।’’

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)