अमेरिका ने भारतीय-अमेरिकी अतुल केशप को भारत में अंतरिम राजदूत नियुक्त किया | US appoints Indian-American Atul Keshap as interim ambassador to India

अमेरिका ने भारतीय-अमेरिकी अतुल केशप को भारत में अंतरिम राजदूत नियुक्त किया

अमेरिका ने भारतीय-अमेरिकी अतुल केशप को भारत में अंतरिम राजदूत नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 29, 2021/2:15 pm IST

वाशिंगटन, 29 जून (भाषा) अमेरिका ने भारतीय-अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप को भारत में ‘चार्ज डि अफेयर’ (अंतरिम राजदूत) नियुक्त किया है। वह काफी समय तक विदेश मंत्रालय में काम कर चुके हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”राजदूत केशप की नियुक्ति अमेरिका की भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करेगी, जो कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक चुनौतियों से पार पाने के लिए हमारे बीच सहयोग से झलकती है। ”

बयान में कहा गया है कि विदेश सेवा के वरिष्ठ सदस्य केशप (50) राजदूत डेनियल स्मिथ के सेवानिवृत होने के बाद नयी दिल्ली रवाना होंगे।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers