अमेरिका : भारतवंशी प्रतिरक्षण विशेषज्ञ घोष नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए चुने गए | Us: Bharatvanshi immunization expert Ghosh elected to National Academy of Sciences

अमेरिका : भारतवंशी प्रतिरक्षण विशेषज्ञ घोष नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए चुने गए

अमेरिका : भारतवंशी प्रतिरक्षण विशेषज्ञ घोष नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए चुने गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : May 6, 2021/5:13 am IST

न्यूयॉर्क, छह मई (भाषा) प्रख्यात और कई सम्मानों से सम्मानित भारतीय मूल के प्रतिरक्षण विशेषज्ञ शंकर घोष को अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेज के लिए चुना गया है। उन्हें यह सम्मान ‘‘मौलिक अनुसंधान में उल्लेखनीय कार्य जारी रखने के लिए दिया गया है।’’

घोष सिल्वरस्टेन ऐंड हट फैमिली में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफसर हैं और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से संबद्ध वेगलॉस कॉलेज ऑफ फिजीशियन ऐंड सर्जन्स में माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्युनोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं।

कोलंबिया यूनवर्सिटी के इर्विंग मेडिकल सेंटर ने बताया कि घोष उन 120 नए सदस्यों में शामिल हैं जिनके नामों की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी।

इसमें कहा गया कि घोष के अनुसंधान कैंसर से लेकर सेप्सिस और मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों के प्रतिरक्षण तंत्र पर पड़ने वाले असर का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers