वेटिकन की ओर से जांच के आदेश के बाद अमेरिका के बिशप होपनर ने दिया इस्तीफा

वेटिकन की ओर से जांच के आदेश के बाद अमेरिका के बिशप होपनर ने दिया इस्तीफा

वेटिकन की ओर से जांच के आदेश के बाद अमेरिका के बिशप होपनर ने दिया इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: April 13, 2021 11:39 am IST

रोम, 13 अप्रैल (एपी) पादरियों द्वारा यौन शोषण के मामलों की जांच में कथित रूप से हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिका के मिनेसोटा के जिस बिशप पर वेटिकन ने जांच बिठाई थी, उसने इस्तीफा दे दिया है।

वेटिकन की ओर से मंगलवार को कहा गया कि पोप फ्रांसिस ने बिशप माइकल होपनर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और क्रुक्सटन डायोसीज को चलाने के लिए अस्थायी तौर पर किसी और को नियुक्त किया गया है।

होपनर 71 साल के हैं और नियमानुसार चार साल बाद उन्हें बिशप के पद से सेवानिवृत्त होना था। वेटिकन की ओर से यह नहीं बताया गया कि पोप फ्रांसिस ने इस्तीफा क्यों मंजूर किया।

 ⁠

होपनर पर पादरियों द्वारा यौन शोषण के मामलों की जांच में हस्तक्षेप करने के आरोप थे जिसके लिए वेटिकन ने 2019 में उनकी जांच करने का आदेश दिया था।

एपी यश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में