पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर जल्द कार्रवाई कर सकता है अमेरिका | US can take action soon at Pakistan's terrorist bases

पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर जल्द कार्रवाई कर सकता है अमेरिका

पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर जल्द कार्रवाई कर सकता है अमेरिका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 20, 2017/10:21 am IST

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को लेकर सख्त रूख अपनाने की तैयारी में हैं। अमेरिका, पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों पर कड़ी कार्रवाई करने की फिराक में है। अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि अफगानिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के चलते इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है।

 एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा है कि ट्रंप प्रशासन पाक स्थित आतंकी अड्डों पर अमेरिकी ड्रोन हमलों के दायरे को बढ़ाने के साथ ही पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद को रोकने और एक गैर नाटो सदस्य के रूप में उसके स्टेटस को कम करने पर चर्चा कर रहा है।

हालांकि कुछ अधिकार सरकार के इन कदमों के सफल होने को लेकर आशंकित हैं। उनका कहा है कि इससे पहले भी सालों से की जा रही कोशिशें असफल रहीं हैं साथ ही अमेरिका ने भारत से अपने संबंध प्रगाढ़ किए हैं. जिसे पाक अपना दुश्मन मानता है।