अमेरिकी चुनाव : अज्ञात समूह ने ड्रमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ई-मेल भेजे | US election: Unidentified group sends threatening e-mails to Drumocratic voters

अमेरिकी चुनाव : अज्ञात समूह ने ड्रमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ई-मेल भेजे

अमेरिकी चुनाव : अज्ञात समूह ने ड्रमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ई-मेल भेजे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 22, 2020/4:51 am IST

बोस्टन, 22 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया सहित कम से कम चार राज्यों के डेमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरे ई-मेल आए हैं जिसमें कहा गया है कि अगर वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे तो ‘उन्हें देख लिया जाएगा।’ माना जा रहा है कि ये ई-मेल घोर दक्षिणपंथी समूह ने भेजा है।

मतदाताओं को धमकाने के लिए समूह ने संभवत:राज्य मतदाता पंजीकरण सूची से पते लिए हैं जिसमें मतदाता के पार्टी से संबंध के साथ ई-मेल पते भी दर्ज होते हैं।

ई-मेल भेजने वालों ने दावा किया है कि वे जानते हैं कि अमुक मतदाता किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेगा।

संघीय अधिकारी लंबे समय से ऐसी संभावना को लेकर चेतावनी दे रहे थे क्योंकि पंजीकरण सूची प्राप्त करना कठिन नहीं है।

धमकी भरे ईमेल के बाद गृह सुरक्षा के शीर्ष चुनाव अधिकारी क्रिस्टोफर क्रेब्स ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘इन ई-मेल को धमकाने और हमारे चुनाव के प्रति अमेरिकी मतदाताओं के विश्वास को कम करने के लिए भेजा गया है।’’

एपी धीरज रंजन

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)