अमेरिकी सरकार के वकील ब्रिटिश अदालत में असांजे के खिलाफ जासूसी के आरोपों के संबंध में दलील देंगे
अमेरिकी सरकार के वकील ब्रिटिश अदालत में असांजे के खिलाफ जासूसी के आरोपों के संबंध में दलील देंगे
लंदन, 21 फरवरी (एपी) अमेरिकी सरकार के वकील बुधवार को लंदन की एक अदालत को बताएंगे कि उन्हें क्यों लगता है कि ‘विकीलीक्स’ के संस्थापक जूलियन असांजे को अमेरिका में जासूसी के आरोपों का सामना करना चाहिए।
असांजे उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ प्रयासरत हैं।
असांजे के वकील उच्च न्यायालय से उन्हें एक नई अपील दायर करने की अनुमति देने का अनुरोध कर रहे हैं।
असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण के मद्देनजर जारी अदालती कार्यवाही के चलते वह पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन की एक उच्च-सुरक्षा वाली जेल में बंद हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मूल के असांजे (52) जासूसी के 17 आरोपों और लगभग 15 साल पहले अपनी वेबसाइट पर गोपनीय अमेरिकी दस्तावेजों के प्रकाशन पर कंप्यूटर के दुरुपयोग के एक आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि असांजे ने अमेरिकी सेना की खुफिया विश्लेषक चेल्सिया मैनिंग की मदद से राजनयिक गोपनीय दस्तावेज और सैन्य फाइल चुराईं, जिन्हें बाद में विकीलीक्स ने प्रकाशित किया, जिससे इन दस्तावेज में उल्लेखित लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया।
अमेरिका के वकीलों ने लिखित दलील में कहा है कि असांजे पर मुकदमा चलाया जा रहा है ‘‘क्योंकि उन पर गंभीर अपराध करने का आरोप है।’’
अटॉर्नी जेम्स लुईस ने कहा कि असांजे के कृत्यों से ‘‘अमेरिका के रणनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हितों को नुकसान होने का खतरा है।’’
उन्होंने कहा कि इस कृत्य ने राजनयिक दस्तावेजों में नामित व्यक्तियों का जीवन जोखिम में डाल दिया, जिनमें अमेरिकी बलों का मदद करने वाले इराकी और अफगानी लोगों के नाम भी शामिल हैं।
हालांकि, असांजे के समर्थकों के लिए वह एक खोजी पत्रकार हैं, जिन्होंने इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के कथित गलत कामों को उजागर किया। उनका तर्क है कि अभियोजन राजनीति से प्रेरित है और असांजे के खिलाफ अमेरिका में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकेगी।
असांजे के वकीलों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर उन्हें 175 साल तक की जेल हो सकती है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि सजा बहुत कम होने की संभावना है।
एपी
शफीक संतोष
संतोष

Facebook



